लेखनी कहानी -10-Jan-2024
शीर्षक - गुमनाम योद्धा
आज हम गुमनाम युद्ध इतिहास की पन्नों से और कुछ सहयोग और कुछ शब्दों के साथ गूगल की इंटरनेट से हम सभी को शीर्षक के नाम से सहयोग लेना पड़ा क्योंकि हर लेखक रचनाकार अपने कहानी कविता को रचयिता स्वयं हो सकता है पर जहां कहीं भी शहीद बलिदान या योद्धाओं की बात आती है तो वहां कुछ-कुछ शब्दों की जानकारी के लिए इंटरनेट का उपयोग करना पड़ता है तो आशा है सभी पाठकों को इतिहास के गुमनाम योद्धा और साहसी बलदानी और जिनके हम सभी को नाम भी नहीं मालूम यह गुमनाम योद्धा के तहत इंटरनेट के साथ अपने शब्दों को लिखने का प्रयास किया है और सभी को प्रेरणा के साथ गुमनाम योद्धा पढ़ें।
मैं इतिहास के ऐसे भूले बिसरे नायक अदम्य साहसी वीर योद्धा को नमन करता हूँ । भारतीय इतिहास का एक गुमनाम योद्धा जिसने मातृभूमि की स्वतंत्रता के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया। किंतु अकबर के आगे कभी शीश नहीं झुकाया । और अपने युद्धकौशल एवं वीरता से मुगलिया सल्तनत की जड़ें हिलाते रह हैं रावचंद्रसेन राजवंश मारवाड़ (जोधपुर) रियासत भारतीय इतिहास का एक गुमनाम योद्धा जिसने मातृभूमि की स्वतंत्रता के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया किंतु अकबर के आगे कभी शीश नहीं झुकाया . और अपने युद्धकौशल एवं वीरता से मुगलिया सल्तनत की जड़ें हिलाते रहे
#राव_चंद्रसेन राजवंश मारवाड़ (जोधपुर) रियासत
यूं तो दो व्यक्तियों में तुलना नहीं हो सकती किंतु महाराणा प्रताप के समकालिक इस योद्धा के साथ अन्याय करते हुए इतिहासकारों ने इनको इतिहास में वो जगह नहीं दी।जिसके वो हकदार थेऔर कृष्ण भक्त मीरा की जन्मस्थली मारवाड़ भूमि पर जन्म लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ ।
राव चंद्रसेन के निधन के बाद उनके समकालिक प्रसिद्ध कवि दुरसा आढा की वाणी से निम्न शब्द फुट पड़े थे ….
अणदगिया तूरी ऊजला असमर,चाकर रहण न डिगियो चीत।सारा हींदूकार तणे सिर पाताळ ने, “चंद्रसेण” प्रवीत।।
अर्थात – जिसके घोड़ो को शाही दाग नहीं लगा । जो उज्ज्वल रहे शाही चाकरी के लिए जिनका चित्त नहीं डिगा। ऐसे सारे भारत के सिरमौर थे राणा प्रताप और राव चंद्रसेन
मैं इतिहास के ऐसे भूले बिसरे नायक अदम्य साहसी वीर योद्धा को नमन करता हूँ ।
हम सभी पाठक पढ़ कर इतिहास के साथ गुमनाम योद्धा को सहयोग दे।
नीरज अग्रवाल चंदौसी उ.प्र
Reyaan
18-Jan-2024 10:44 AM
V nice
Reply
Shnaya
17-Jan-2024 11:21 PM
Nice one
Reply
Alka jain
17-Jan-2024 07:08 PM
Nice
Reply